गाज़ियाबाद, जून 20 -- गाजियाबाद। कविनगर थानाक्षेत्र में पांच लोगों ने माल लेकर लोहा कारोबारी के 78 लाख रुपये हड़प लिए और भूमिगत हो गए। पीड़ित के चाचा ने आरोपियों को पकड़ लिया तो उन्होंने पिस्तौल तानकर जान बख्शने के बदले में एक करोड़ की रंहगदारी मांगी और जेब में रखे 25 हजार रुपये लूट लिए। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया है। अशोक नगर के ए-ब्लॉक में रहने वाले विवेक अग्रवाल का कहना है कि वह लोहा मंडी में श्री गणेश स्टील के नाम से पार्टनरशिप में लोहे और स्टील का व्यवसाय करते हैं। मार्च 2024 में कमीशन एजेंट का काम करने वाला सतीश चंद निवासी कैलाश नगर गाजियाबाद उनके पास आया। उसके साथ मूलरूप से मथुरा के छाता और हाल में 16वां अवेन्यू गौर सिटी-दो निवासी धीरज शर्मा तथा धीरज शर्मा के भाई वेद उर्फ वेदू व सुनील भारद्वाज भी आए। सतीशचंद ने तीनों ...