अमरोहा, मई 18 -- लूट का विरोध करने पर पशु कारोबारी के सामने सीने में गोली मारकर बेटे की हत्या करने वाले दो बदमाशों को अदालत ने उम्रकैद की सजा सुनाई। दोषियों पर 10-10 हजार रुपये का जुर्माना लगाया है। एक दोषी किसी दूसरे मामले में जेल में था जबकि दूसरा जमानत पर था। अदालत से सजा सुनाए जाने के बाद उसे न्यायिक अभिरक्षा में लेते हुए बिजनौर जेल भेज दिया। 2 जून 2015 की वारदात नौगावां सादात थाना क्षेत्र की थी। बछरायूं थाना क्षेत्र के गांव कुआंखेड़ा में पशु कारोबारी असलम का परिवार रहता है। वारदात वाले दिन वह अपने बेटे फईम के साथ बाजार में पशु बेचकर बाइक से घर वापस लौट रहे थे। बाइक फईम चला रहा था जबकि असलम पीछे बैठे थे। जैसे ही बाइक सवार पिता-पुत्र अमरोहा-धनौरा मार्ग पर गांव कुरी के पास पहुंचे तभी बाइक पर सवार होकर आ रहे दो बदमाशों ने इनका पीछा करना ...