नई दिल्ली, नवम्बर 5 -- फर्जी पासपोर्ट घोटाले की जांच कर रहे प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने पश्चिम बंगाल के उत्तर-24 परगना जिले के एक व्यवसायी की विदेश यात्राओं पर ध्यान केंद्रित किया। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। खारदाह इलाके के विनोद गुप्ता नाम के इस व्यवसायी ने कथित तौर पर पिछले 10 वर्षों में लगभग 900 बार बैंकॉक की यात्रा की है। अधिकारी ने बताया कि हम अब इतनी बार विदेश यात्रा करने के कारणों की जांच कर रहे हैं। इन यात्राओं का संबंध फर्जी पासपोर्ट रैकेट में शामिल एक व्यापक नेटवर्क से होने का संदेह है। जांच के तहत, ईडी की टीमों ने सोमवार को नदिया जिले के साथ-साथ कोलकाता में भी कई जगहों पर तलाशी ली। अधिकारी ने बताया कि पूछताछ के दौरान, गुप्ता ने कथित तौर पर बताया कि वह मसाला व्यापार का व्यवसाय करता है और बैंकॉक की उसकी लगातार यात्राएं इसी से जु...