उन्नाव, जनवरी 21 -- गंजमुरादाबाद। घर से दुकान पहुंचा कारोबारी सोमवार शाम अचानक रहस्यमय ढंग से लापता हो गया। खोजबीन के बाद उसके न मिलने पर परिजनों ने पुलिस में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग उठाई है। पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर जांच पड़ताल में जुटी हुई है। बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र के रतई पुरवा गांव के रहने वाले 22 वर्षीय प्रेमचंद पुत्र मनीराम क्षेत्र के बिल्हौर मार्ग स्थित लोहान पुरवा गांव के निकट एक दुकान किराए पर लेकर उसमें फास्ट फूड की चटनी आदि बनाने का कारोबार करता है। परिजनों की मुताबिक सोमवार शाम को वह बाइक से दुकान पहुंचा। उसके बाद वह कुछ कार्य निपटाया। मगर देर शाम वह अचानक कही लापता हो गया। देर शाम तक घर न पहुंचने पर परिजनों ने उसकी खोजबीन शुरू की तथा तमाम नाते रिश्तेदारी व संभावित ठिकानों पर खोजबीन की। मगर उसका कही कोई सुराग नहीं लग सका।...