नई दिल्ली, जनवरी 23 -- धर्मनगरी चित्रकूट के बरगढ़ कस्बे में एक कपड़ा व्यापारी के 13 वर्षीय बेटे की बेरहमी से हत्या कर दी गई है। हत्या के बाद शव को बाथरूम में दफन कर दिया। मामले ने तूल पकड़ा तो पुलिस फास्ट हुई। कुछ घंटे बाद ही मुख्य अपहर्ता को एनकाउंटर में ढेर कर दिया गया। उसके साथी को पैर में गोली मारकर पकड़ा है। घटना के बाद से पूरे क्षेत्र में तनाव व्याप्त है और व्यापारियों का गुस्सा सातवें आसमान पर है। कारोबारी के बेटे का कोचिंग से लौटते समय गुरुवार की शाम अपहरण हुआ था। आक्रोशित व्यापारियों ने झांसी-मिर्जापुर नेशनल हाईवे पर शव रखकर जाम लगा दिया है। सूचना पर डीआईजी, एसपी, एएसपी समेत अन्य पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए है। तनाव की स्थिति को देखते हुए चित्रकूट के अलावा बांदा, प्रयागराज व कौशांबी का भारी पुलिस बल बुलाया गया है।कोचिंग से लौट...