लखनऊ, जुलाई 11 -- गुड़ंबा के विकासनगर निवासी रीयल एस्टेट कारोबारी शाहजेब शकील की खुदकुशी के मामले में परिवार के लोगों ने कई प्रॉपर्टी डीलर व इन्वेस्टर्स पर प्रताड़ना का आरोप लगाया है। उनके भाई ने सेवानिवृत्त दरोगा सहित नौ लोगों के खिलाफ तहरीर दी है। हालांकि पुलिस ने मामले में एफआईआर दर्ज नहीं की है। कारोबारी के भाई शाहनवाज शकील ने बताया कि किसान पथ के पास शाहजेब ने एक साइट डेवलप की थी। एक सेवानिवृत्त दरोगा और उसकी टीम के लोगों ने जमीन दिलाने के लिए शाहजेब से काफी पैसा लिया था। उन लोगों ने कुछ जमीन शाहजेब के नाम करा दी थी, लेकिन करोड़ों की जमीनअपने नाम करा ली। उसे गुपचुप तरीके से बेच कर पैसा हड़प लिया। इधर शाहजेब के इन्वेस्टर्स उन पर पैसा वापस करने का दबाव डाल रहे थे, जिससे वह डिप्रेशन में आ गए। कारोबार के लिए शहजेब ने कुछ लोगों से कर्ज लि...