गाज़ियाबाद, जुलाई 17 -- लोनी। ट्रोनिका सिटी थाना क्षेत्र के अगरोला गांव में मंगलवार शाम कुत्ता घुमाने को लेकर हुए विवाद के बाद कारोबारी के भाई को गोली मारने वाला आरोपी तीन दिन बीतने के बाद भी पुलिस गिरफ्त से दूर है। पुलिस की तीन टीम आरोपी की गिरफ्तारी के प्रयास में जुटी है। अगरोला गांव निवासी अरविंद बंसल का गांव के पास में धागा बनाने का कारखाना हैं। आरोप है कि मंगलवार शाम उनके भाई प्रवीन बंसल का गांव निवासी अजय बंसल से कुत्ता घुमाने को लेकर विवाद हो गया था। जिसके बाद भाई कारखाने में आ गया था। कुछ देर बाद अजय के बेटा विक्की बंसल कारखाने पर पहुंचा और भाई से गाली गलौज करने लगा था। विरोध करने पर उसने भाई को पिस्टल से गोली मार दी थी। गोली भाई के बाएं पैर में लगी थी। घटना के बाद आरोपी फरार हो गया था। उन्होंने भाई को दिल्ली के अस्पताल में भर्ती ...