प्रयागराज, सितम्बर 12 -- सिविल लाइंस के पीवीआर के पीछे मार्बल कारोबारी के बेटे शांतनु केसरवानी पर बुधवार की देर रात जानलेवा हमला किया गया था। आरोप है कि डंडे एवं पिस्टल के बट से हमला करने के बाद 15 हजार रुपये व सोने की चेन छीन ली गई। वहीं, 10 लाख रुपये रंगदारी भी मांगी गई। पुलिस ने तहरीर के आधार पर अभिषेक पांडेय, शीबू केसरवानी, आशु जायसवाल, हर्ष पांडेय व आठ अज्ञात के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। धूमनगंज के जयंतीपुर निवासी हार्डवेयर कारोबारी संजय केसरवानी के बेटे शांतनु केसरवानी की तहरीर के अनुसार, पीवीआर के पीछे जिम के बाहर निकलकर अंडे की दुकान पर खड़े थे। उसी वक्त आरोपियों ने हमला कर दिया। एक नकाबपोश ने पिस्टल के बट से भी प्रहार किया। 10 लाख रुपये रंगदारी नहीं देने पर परिवार को खत्म करने की धमकी दी। हमले के दूसरे दिन घायल के परिजनों ने डीसीप...