लखनऊ, जून 17 -- लखनऊ। कमता स्थित शिवपुरी कॉलोनी स्थित प्लाईवुड कारोबारी अभिनव आनंद के बंद मकान को निशाना बनाकर तीन लाख रुपए नगदी व 25 लाख रुपए कीमत के जेवर चोरी कर ले गए। पड़ोसी के यहां लगे सीसीटीवी में एक चोर कैद हो गया। अभिनव के मुताबिक 12 जून को वह परिवार संग जौनपुर गए थे। 16 जून को वह घर लौटे तो खिड़की टूटी हुई थी। भीतर गए तो कमरे का सामान फैला पड़ा था। अलमारी में रखे तीन लाख रुपए नगदी व 25 लाख कीमत के जेवर गायब थे। पड़ोसी के मकान में लगे सीसीटीवी में शनिवार रात 2:15 बजे चोरी के माल के साथ एक व्यक्ति अभिनव के घर के पास नजर आया। इंस्पेक्टर दिनेश चंद्र मिश्र के मुताबिक मुकदमा दर्ज कर फुटेज के आधार पर चोर की तलाश की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...