हरिद्वार, अगस्त 7 -- सर्राफा कारोबारी के घर में कुछ समय पहले किराये पर रही नेपाली मूल की एक महिला ने गुरुवार दोपहर को परिवार को नशीला पदार्थ खिला दिया। इससे कारोबारी, उसकी पत्नी और दो बच्चे बेहोश हो गए। इसके बाद वह किसी अन्य महिला के साथ मिलकर सामान चोरी कर फरार हो गईं। शाम को किसी रिश्तेदार के वहां आने पर घटना का पता चला। इसके बाद चारों को सिटी अस्पताल में भर्ती कराया गया। देररात तक चारों को होश नहीं आ सका था। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जानकारी जुटाई और दोनों महिलाओं की तलाश शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...