पटना, जनवरी 19 -- कदमकुआं पुलिस ने पूर्वी लोहानीपुर में रहने वाले पेंट कारोबारी दिनेश कुमार के बंद घर से चार लाख नकद सहित 34 लाख की चोरी के मामले में छह बदमाशों को गिरफ्तार किया है। आरोपितों की पहचान गौरीचक निवासी राजकुमार जायसवाल, दीघा के आशीष जेम्स और संजीव कुमार, नालंदा के चंडी निवासी गौतम प्रसाद, गांधी मैदान क्षेत्र में रहने वाले संजीत प्रसाद और कदमकुआं के अशोक प्रसाद के रूप में हुई है। उनके पास से छह मोबाइल फोन, दो सोने की अंगूठी, एक जिउतिया, एक ढोलना, दो जोड़ी चांदी की पायल, 50 हजार रुपये और एक बाइक बरामद की गई है। टाउन डीएसपी-1 राजेश रंजन ने बताया कि छठ प‌र दिनेश कुमार 27 अक्टूबर को नालंदा के योगीपुर स्थित पैतृक गांव गए थे। 28 अक्टूबर की रात जब वे पटना लौटे तो पाया कि घर के मेन गेट का ताला टूटा हुआ है और कमरों में सामान बिखरे हैं। ...