नई दिल्ली, मई 9 -- नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। शालीमार बाग इलाके में नौकर ने कारोबारी का विश्वास जीता और फिर घर में रखे सवा करोड़ रुपये नकद लेकर फरार हो गया। पुलिस ने गुरुवार को आरोपी और उसके साथी को गिरफ्तार कर 1.06 करोड़ रुपये बरामद कर लिए हैं। शालीमार बाग इलाके में रहने वाले संजय अग्रवाल खारी बावली में सूखे मेवे का कारोबार करते हैं। पुलिस अधिकारी ने बताया कि संजय ने पूर्व नौकर शिवशंकर के कहने पर अनिल नाम के शख्स को घर में काम पर रखा था। बीते दिनों संजय को कुछ फर्मों ने सूखे मेवे का नकद भुगतान किया था। यह रकम घर में रखी थी। चार मई को कारोबारी परिवार के साथ ऋषिकेश घूमने गए थे। घर पर केवल उनकी बुजुर्ग मां ही थीं। पांच मई को कारोबारी की मां पार्क में टहलने गई थीं। इसी का फायदा उठाते हुए घरेलू सहायक अनिल नकदी लेकर फरार हो गया। पीड़ित ने मं...