अलीगढ़, सितम्बर 27 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। शहर की घनी आबादी हाथरस अड्डा स्थित पेट्रोल पंप के पीछे कारोबारी के घर में शनिवार दोपहर को भीषण आग लग गई। उस समय घर में परिवार की महिलाएं मौजूद थीं। अफरा-तफरी के बीच लोगों ने धुएं के गुबार में फंसी तीन महिलाओं को सकुशल बाहर निकाला। पास में ही कारोबारी परिवार का पंप होने के साथ घर में गैस सिलेंडर रखे थे, मगर दमकलकर्मियों ने वहां तक आग फैलने से पहले ही उस पर काबू पा लिया। हालांकि तक तब चार कमरों में घरेलू सामान जलकर राख हो गया। एसी में ब्लास्ट होने से आग लगना बताया जा रहा है। आगरा रोड स्थित हाथरस अड्डा निवासी प्रबल प्रताप सिंह कोल्ड स्टोर संचालक हैं। उनके भाई मुन्ना सिंह का घर के पास ही इंडियन ऑयल का इंदिरा पेट्रोल पंप है। घटना दोपहर करीब साढ़े तीन बजे की है। घर में उनकी मां, पत्नी व दादी के अल...