पटना, दिसम्बर 2 -- पाटलिपुत्र थाना क्षेत्र के इंद्रपुरी रोड नंबर जीरो में एक कारोबारी के घर में बदमाशों ने दिन दहाड़े चोरी की वारदात को अंजाम दिया। घटना के दौरान घरवालों ने एक चोर को रंगे हाथ पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया। पकड़ा गया चोर गोलू कुमार, राजीव नगर रोड नंबर 19 का निवासी है। पाटलिपुत्र थानेदार अतुलेश कुमार ने बताया कि इंद्रपुरी रोड नंबर जीरो में अमित कुमार सिंह के घर में चोरी हुई है। कान का झुमका समेत अन्य जेवरात और कपड़ा चोरी हुई। पीड़ित ने अपने आवेदन में बताया कि घटना में दो बदमाश शामिल थे। इनमें से एक को पकड़ा गया है, जबकि दूसरा सामान लेकर फरार हो गया। मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली है और गिरफ्तार चोर को जेल भेज दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...