अमरोहा, जून 1 -- कारोबारी की गैर मौजूदगी में घर में घुसने वाले लोगों ने परिवार के लोगों को मारपीट कर घायल कर दिया। मामले में पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। शहर कोतवाली क्षेत्र में अतरासी रोड स्थित मोहल्ला शकूरपुरा में रहने वाले राजीव सिंह का आरोप है कि बीती 28 मई की रात वह किसी काम से घर से बाहर गए हुए थे। उनकी गैर मौजूदगी में हाल निवासी आवास विकास कॉलोनी द्वित्तीय जयवीर सिंह कॉलोनी में रहने वाले अपने साथी राजेंद्र जौहर व जयवीर को लेकर घर में घुस आया। गाली-गलौज करते हुए पत्नी, बेटी और बेटे के साथ मारपीट की। राजीव सिंह के मुताबिक अगर उस समय वह घर पर होते तो आरोपी जान से भी मार सकते थे। प्रभारी निरीक्षक पंकज तोमर ने मामले में तीनों आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू करने की बात कही।

हिंदी हिन्दुस...