अमरोहा, जून 19 -- अमरोहा। कार व बाइक की टक्कर के बाद बुधवार को नौगावां सादात थाना क्षेत्र के गांव दौलतपुर में भड़की हिंसा के मामले में 19 लोगों के खिलाफ गंभीर धाराओं में एफआईआर दर्ज कर ली गई है। हरकत में आई पुलिस ने छह आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी के मुताबिक क्षेत्र का गांव दौलतपुर बुधवार शाम अचानक सुलग उठा था। दरअसल, इस ग्राम पंचायत में पृथीपुर व मझरा दो गांव और जुड़े हुए हैं। गांव दौलतपुर निवासी इब्ने हसन ने बीती 10 जून को अपनी बेटी शबाना की शादी डिडौली के गांव कमालपुर निवासी जावेद के साथ की थी। शबाना इन दिनों अपने मायके आई हुई थी। बुधवार को जावेद पत्नी शबाना को लेने अपनी ससुराल आ रहा था। जब उसकी कार मझरा में पहुंची तो वहां गांव निवासी बब्लू सिंह व उसका दोस्त बाइक से कहीं जा रहे थे। कार और बाइक की मामूली टक्कर हो गई थी। जिसक...