अलीगढ़, जुलाई 21 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। कोतवाली नगर थाना क्षेत्र में ताला कारोबारी के घर में दो माह पहले हुई डकैती के मामले में पुलिस ने छह आरोपियों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट में मुकदमा दर्ज किया है। यह घटना 22 मई को हुई थी। मोहल्ला आतिशबाजान निवासी कारोबारी हाजी महफूज अहमद नमाज पढ़ने गए थे। घर में उनकी पत्नी हुमा यूनस अकेली थीं। तभी बदमाश घुस गए और हुमा पर तमंचा व चाकू से धमकाते हुए एक लाख रुपये की नकदी व चार लाख रुपये के जेवरात लूट ले गए थे। पुलिस ने घटना का खुलासा करते हुए छह लोगों को जेल भेजा था। इसमें पूर्व कर्मचारी ने ही लूट कराई थी। थानाध्यक्ष ईश्वर सिंह की ओर से आरोपी टनटनकला निवासी शाहरुख, ऊपरकोट टीला निवासी नवेद, अदनान उर्फ टीटू, दूल्हे वाली गली रोरावर निवासी अहमद, कासिम नगर भुजपुरा निवासी अदीब व अनार का नगला भुजपुरा निवासी म...