हरिद्वार, जून 22 -- कनखल क्षेत्र के पुरुषोत्तम विहार कॉलोनी में दिनदहाड़े कारोबारी के घर में चोरी के मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस के मुताबिक, ऋषभ अपार्टमेंट, पुरुषोत्तम विहार, कनखल निवासी कृष्ण नारायण सिंह ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वे और उनकी पत्नी किसी कार्य से शुक्रवार सुबह करीब नौ बजे धामपुर गए थे। घर पर उनका छोटा बेटा था, जो कुछ समय बाद दुकान पर चला गया। करीब 11:45 बजे जब बड़ा बेटा घर लौटा, तो मुख्यद्वार का कुंडा टूटा हुआ था। अंदर जाकर देखा तो अलमारी और लॉकर दोनों के ताले टूटे हुए थे और सामान बिखरा पड़ा था। बताया कि अलमारी से करीब ढाई लाख रुपये नगद, दो जोड़ी सोने के कुंडल, चांदी के सिक्के और पायल आदि चोरी हो गए हैं। घटना की सूचना मोहल्ले वालों ने पुलिस को 100 नंबर पर दी, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जांच...