अलीगढ़, अगस्त 8 -- अलीगढ़, हिन्दुस्तान संवाद। सासनीगेट थाना क्षेत्र के मोहल्ला तमोलीपाड़ा में गुरुवार को दिनदहाड़े ताला कारोबारी के गोदाम में रखा पांच लाख रुपए से भरा बैग चोरी हो गया। वह लघुशंका करने गए थे। तभी नकाबपोश बदमाश बैग ले उड़ा। आरोपी की तस्वीर सीसीटीवी में कैद हो गई। पुलिस ने इसे चिह्नित कर लिया है। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है। दिल्ली के रोहिणी क्षेत्र के सेक्टर 11 निवासी संजीव अरोरा का तमोलीपाड़ा सनातन धर्म मंदिर वाली गली में ताले का गोदाम है। गुरुवार को वह रक्षाबंधन पर कारीगरों का पेमेंट देने के लिए दिल्ली से अलीगढ़ आए थे। सुबह करीब नौ बजे कार से अपने एक मित्र के साथ अचलताल पर पहुंचे। यहां कार खड़ी करने के बाद पैदल अपने गोदाम में बने आफिस की ओर आ रहे थे। कारीगर मोहन ने गोदाम का शटर खोला। इसके बाद...