गाज़ियाबाद, अप्रैल 18 -- गाजियाबाद। बिना सूचना दिए कारोबारी के खाते से पौने 82 लाख रुपये ट्रांसफर करने के मामले में साइबर थाना पुलिस ने स्टैडर्ड चार्टर बैंक की पंजाबी बाग दिल्ली शाखा और गुरुग्राम शाखा के कर्मचारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। कारोबारी के मुताबिक बैंककर्मियों ने फर्जी दस्तावेजों का इस्तेमाल किया और भुगतान करने से पहले उन्हें सूचना नहीं दी। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।राकेश कुमार मोदी का कहना है कि वह जीटी रोड पर पवन सिनेमा के पास स्थित श्री ओम गैस एंड केमिकल्स के प्रोपराइटर हैं। उनका एक चालू खाता स्टैंडर्ड चार्टर बैंक की पंजाबी बाग दिल्ली शाखा में है। 15 अप्रैल की शाम करीब सात बजे उनके मोबाइल पर खाते से 41.83 लाख रुपये कटने का मैसेज आया। खाते से कटी मोटी रकम के संबंध में उन्होंने स्टैडर्ड चार्टर बैंक की पंजाबी ...