वाराणसी, दिसम्बर 12 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। दशाश्वमेध घाट पर 2 दिसंबर को बड़ादेव निवासी 67 साल के कारोबारी सुरेंद्र केसरी उर्फ मुन्ना ने गंगा में कूदकर जान दे दी थी। प्रकरण में बेटे हिमांशु की तहरीर पर अभिषेक बेरी नामक व्यापारी पर दशाश्वमेध थाने में केस दर्ज किया गया था। पुलिस ने आरोपी को गुरुवार को लखनऊ के सुशांत गोल्फ सिटी स्थित रिशिता अपार्टमेंट के फ्लैट से गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपी मूल रूप से पंजाब का निवासी है। उसका खुद का परिवार नहीं है। वह महमूरगंज में किराये पर रहता था। आरोप है कि कारोबारी सुरेंद्र केसरी से इलेक्ट्रॉनिक सामानों के कारोबार में मुनाफा दिलाने के नाम पर निवेश कराया। इससे सुरेंद्र केसरी करीब एक करोड़ के कर्ज से दब गए थे। आरोपी पैसे नहीं लौटा रहा था। इस पर उन्होंने गंगा में कूदकर जान दे दी थी। उनके कमरे से ...