नई दिल्ली, मई 13 -- नई दिल्ली, प्र.सं.। दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने अगवा कर लूट के बाद कारोबारी की हत्या के मामले में आजीवन कारावास की सजा पाने के बाद फरार हुए बदमाश को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने दो लोगों के साथ मिलकर वर्ष-2011 में चितरंजन पार्क इलाके में वारदात को अंजाम दिया था। पैरोल मिलने के बाद 2021 से फरार चल रहा था। पुलिस के हत्थे चढ़ा आरोपी दलीप उर्फ दलीप त्रिपाठी यूपी के प्रताप गढ़ का रहने वाला है। 16 मई, 2011 को 90 दिन की आपातकालीन पैरोल मिलने के बाद फरार चल रहा था। दलीप त्रिपाठी ने अपने दो अन्य सहयोगियों आशुतोष और दीपक के साथ मिलकर व्यवसायी का अपहरण कर लिया था। इसके बाद नोएडा में व्यवसायी हत्या कर उसका सारा सामान और नकदी लूट ली थी। इस मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया था। अदालत ने दोषी को उम्रकैद की सजा सुनाई थी।...