रुडकी, जुलाई 31 -- गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के सुभाषनगर में मंगलवार रात दो पड़ोसियों के बीच हुए मारपीट के बाद कारोबारी की हत्या के मामले में पुलिस ने गुरुवार को मुख्य आरोपी को कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत की वजह स्पष्ट नहीं होने के बाद चिकित्सकों ने विसरा रिपोर्ट प्रिजर्व कर लिया है। पुलिस के अनुसार आरोपी भगवानपुर स्थित एक बैटरी कंपनी में मैनेजर पद पर कार्यरत था। गंगनहर कोतवाली के इंस्पेक्टर आरके सकलानी ने बताया कि गुरुवार को पीएम रिपोर्ट आने की पूरी उम्मीद थी क्योंकि कुछ लोगों का कहना है कि मारपीट के दौरान हार्ट अटैक के कारण कारोबारी अजय माहेश्वरी की मौत हुई थी। हालांकि, मृतक अजय माहेश्वरी के बेटे नैतिक माहेश्वरी ने एक कंपनी में कार्यरत प्रोडक्शन मैनेजर अमित शर्मा, पत...