रांची, नवम्बर 10 -- रांची, संवाददाता। अपर न्यायायुक्त आनंद प्रकाश की अदालत में सोमवार को कारोबारी को गोली मारकर हत्या करने के मामले में ट्रायल फेस कर रहा अभियुक्त सुनील सिंह और अभिषेक पासवान उर्फ छोटू पासवान को दोषी करार दिया है। साथ ही दोनों की सजा की बिंदू पर सुनवाई के लिए 12 नवंबर की तारीख निर्धारित की है। दोनों अभियुक्त जेल में रहते हुए ट्रायल फेस कर रहा है। सुनवाई के दौरान दोनों को वीसी से अदालत में पेश किया गया था। हत्या की यह घटना टाटीसिलवे थाना क्षेत्र की है। तीन मार्च 2023 को अनिल कुमार उर्फ कल्लू यादव अपने हार्डवेयर दुकान के बाहर चबूतरा पर बैठा हुआ था। इस दौरान अपराधियों ने गोली चलाई। घायल अवस्था में इलाज के लिए मेडिका अस्पताल ले जाया गया था, जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया था। मृतक के भाई ने अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर...