लखनऊ, जून 3 -- खदरा में मंगलवार दोपहर करीब 3:30 बजे तेज रफ्तार कार से रियल एस्टेट कारोबारी की बेटी ने साइकिल सवार एलआईसी एजेंट 45 वर्षीय वीरेंद्र उर्फ रवींद्र को कुचल दिया। स्टीयरिंग से नियंत्रण खो चुकी कार चालक ने सड़क पार कर रहे 10 वर्षीय बच्चे और भीख मांगती एक वृद्धा को भी टक्कर मार दी। अनियंत्रित कार बिजली के खंभे से टकराकर रुक गई। हादसे के बाद घायलों को कराहते देख आक्रोशित लोग दौड़े और उसे घेर लिया। तब तक मदेयगंज पुलिस ने पहुंचकर चालक महिला को हिरासत में ले लिया और थाने ले गई। साथ में महिला की वृद्ध मां भी थी। पुलिस दोनों से पूछताछ कर रही है। इंस्पेक्टर मदेयगंज राजेश सिंह के मुताबिक हादसे में मृत वीरेंद्र कुमार उर्फ रवींद्र ज्वाला देवी मंदिर खदरा के रहने वाले हैं। वह एलआईसी एजेंट थे। घायलों में बांसमंडी भानू टोला का रहने वाला 10 वर्ष...