नोएडा, जून 22 -- पुलिस कमिश्नर के आदेश के बाद आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज, मामले की जांच शुरू नोएडा, वरिष्ठ संवाददाता। कारोबारी की बेटी का मेडिकल कॉलेज में दाखिला कराने के नाम पर दो लोगों ने 85 लाख रुपये की ठगी कर ली। रुपये वापस मांगने पर आरोपी जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। इस मामले में सेक्टर-63 पुलिस ने दो नामजद आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। दिल्ली के रोहिणी निवासी डॉ. गिरीश गुप्ता ने पुलिस को बताया कि वह एक कारोबारी हैं। वर्ष 2022 में उनके कारोबारी साथी मेरठ निवासी पंकज गोयल ने उन्हें राहुल मित्तल से मिलवाया। पंकज ने भरोसा दिलाया कि राहुल उनकी बेटी का दाखिला मेडिकल कॉलेज में करवा देगा। उसका कई मेडिकल कॉलेज के प्रबंधन और राजनेताओं से संपर्क है। झांसे में आने के बाद गिरीश ने राहुल को 85 लाख रुपये दे दिए। यह...