फर्रुखाबाद कन्नौज, अक्टूबर 31 -- फर्रुखाबाद, संवाददाता। शहर की घनी आवादी वाले पल्ला बाजार मोहल्ले में एक कारोबारी की पत्नी ने शुक्रवार की दोपहर घर के स्टोर रूम की चौखट में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मायके वालों ने निजी अस्पताल के बाहर पति को पीट दिया। मारपीट में पति के कपड़े फट गए। पुलिस ने उसे निगरानी में ले लिया है। शहर के पल्ला बाजार निवासी आनंद शाक्य की 34 वर्षीय पत्नी खुशबू ने दोपहर के समय अपने घर के स्टोर रूम की चौखट में कमरा बंद करके फांसी लगा ली। इसकी जानकारी जब पति आनंद को हुयी तो वह घर पहुंचे। मुश्किल से दरवाजा खोला और फांसी के फंंदे से पत्नी को उतारकर जिंदा समझकर आवास विकास के एक प्राइवेट अस्पताल में लेकर पहुंचे जहां डॉक्टर ने देखा और मृत घोषित कर दिया। आनंद के भाई शिवकिशोर ने खुशबू की मौत की जानकारी उसके पिता किशनलाल को दे दी...