हल्द्वानी, दिसम्बर 11 -- हल्द्वानी, कार्यालय संवाददाता। कोतवाली पुलिस और एसओजी टीम ने 896 ग्राम चरस के साथ एक आरोपी को पकड़ा है। आरोपी शहर के एक प्रतिष्ठित कारोबारी के यहां काम करता है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। बुधवार रात पुलिस की टीम गश्त पर थी। इसी दौरान कोतवाली पुलिस और एसओजी की टीम मंगलपड़ाव के पास चेकिंग कर रही थी। तभी पुलिस को जानकारी मिली कि एक प्रतिष्ठित दुकान के पास युवक लोगों के हाथ में चुपके से कुछ दबाकर दे रहा है। शक होने पर पुलिस की टीम यहां पहुंची तो युवक भागते हुए दुकान के भीतर चला गया। पुलिस भी यहां पहुंची और दुकान में तलाशी ली तो रैक से एक पन्नी बरामद हुई। जिसमें 896 ग्राम चरस बरामद हुई। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि दुकान में वह काम करता है। पहाड़ से चरस लाकर बेच रहा था। कोतवाल विजय ...