नई दिल्ली, जून 29 -- नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। नरेला इलाके में बदमाशों ने 20 वर्षीय कारोबारी की हत्या कर पहचान छिपाने के लिए उसका चेहरा जला दिया। इसके बाद शव को सड़क किनारे फेंककर भाग निकले। पुलिस ने रविवार सुबह शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि मृतक की पहचान कार्तिक दहिया के तौर पर हुई है। कारोबारी का परिवार हरियाणा के सोनीपत का रहने वाला है, लेकिन कुछ समय से नरेला के स्वतंत्र नगर इलाके में रह रहा है। कार्तिक पिता के साथ मिलकर आटा मिल चलाता था। परिजन ने बताया कि कार्तिक शनिवार सुबह घर से बाइक पर निकला था। इसके बाद घर नहीं लौटा। इस बीच रविवार सुबह पुलिस को नरेला-बवाना फ्लाईओवर के पास सड़क के किनारे एक युवक का अधजला शव मिला। पास ही...