जमशेदपुर, जून 14 -- बिष्टूपुर निवासी चावल मिल व्यवसायी निहित अग्रवाल की कार से चोरों ने 63 हजार रुपये नकद और महत्वपूर्ण दस्तावेज चुराने के मामले में पुलिस ने दो युवकों को हिरासत में लिया है। उनसे पूछताछ की जा रही है। यह घटना बुधवार 12 जून की सुबह लगभग 11 बजे मानगो पुल के पास की है। इस संबंध में निहित अग्रवाल ने मानगो थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है। निहित अग्रवाल बिष्टूपुर स्थित आवास से चाकुलिया स्थित चावल मिल जा रहे थे। रास्ते में मानगो पुल के पास ट्रैफिक जाम में फंस गए। इसी दौरान उनकी कार का एक टायर पंचर हो गया। पुल पार करते ही चालक ने कार रोककर टायर बदलना शुरू किया, जिसमें निहित भी मदद करने लगे। टायर बदलने के बाद हाथ धोने के लिए वे पुल के पास स्थित एक नल के पास गए। लौटकर आए तो देखा कि कार में रखा बैग गायब था। बैग में 63 हजार रुपये नकद ...