अमरोहा, सितम्बर 12 -- अमरोहा, संवाददाता। हैंडलूम कारोबारी गुफरान की मौत में शामिल आरोपी पुलिस की पकड़ से दूर हैं। आत्महत्या के लिए मजबूर करने के आरोप में आठ आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुए 15 दिन गुजर चुके हैं। पुलिस अब तक सिर्फ मृतक की आरोपी भाभी सना को गिरफ्तार कर जेल भेज सकी है। बाकी सात अन्य आरोपी फरार चल रहे हैं, उनके घरों में ताले लटके हुए हैं। परिजनों का भी कुछ अता-पता नहीं चल रहा है। वहीं, आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने से मृतक के परिजनों में पुलिस के प्रति गुस्सा बढ़ता जा रहा है बीती 24 अगस्त की शाम मोहल्ला नल नई बस्ती निवासी हैंडलूम कारोबारी गुफरान ने घर में ही फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। परिजनों ने तब बिना कानूनी कार्रवाई शव सुपुर्दे खाक कर दिया था। लेकिन दो दिन बाद गुफरान का लिखा सुसाइड नोट व वीडियो सामने आने पर पिता अत...