कुशीनगर, नवम्बर 4 -- कुशीनगर। कप्तानगंज थाना क्षेत्र हाटा- कप्तानगंज मार्ग से खरटवा चौराहा जाने वाली नहर की पटरी स्थित पिच सड़क पर बाइक सवार बदमाशों ने आभूषण करोबारी की आंख में मिर्च पाउडर झोंककर करीब 5 लाख के आभूषण व दस हजार रुपये नकद लूट लिए। वारदात तब अंजाम दी गयी जब कारोबारी मंगलवार को सुबह करीब 11 बजे बाइक से खैरटवा चौराहा दुकान खोलने जा रहा था। सूचना पर सीओ कसया समेत तीन थानों की फोर्स मौके पर पहुंच गयी है। कारोबारी को साथ लेकर स्वाट टीम बदमाशों का पता लगाने में जुटी है। कप्तानगंज थाना क्षेत्र के गौनरिया गांव निवासी संदीप वर्मा पुत्र हृदयनारायण वर्मा ने गांव से छह किमी दूर स्थित खैरटवा वौराहे पर आभूषण की दुकान खोल रखी है। रोज रात में दुकान बंद कर वह आभूषण आदि लेकर घर आ जाता था। मंगलवार को रोज की भांति सुबह बाइक की डिक्की में सोने चा...