फरीदाबाद, अगस्त 29 -- फरीदाबाद। अपराध जांच शाखा सेक्टर-30 ने चेन्नई के कारोबारी और उसके दोस्त के अपहरण और डकैती करने के मामले में टटलू गिरोह के तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर मामले का पर्दाफाश कर दिया है। आरोपियों ने जनरेटर दिखाने के बहाने बुलाकर कारोबारी से लूटपाट की थी। आरोपियों की पहचान मूल रूप से कंकर खेड़ी नूंह हाल 36 गज, सेक्टर-3 निवासी बिलाल , खंदावली गांव निवासी तामिल और पलवल के उटावड़ निवासी मोहम्मद कैफ को गिरफ्तार किया है। एसीपी क्राइम-टू वरुण दहिया ने बताया कि अपराध जांच शाखा प्रभारी अनिल कुमार की टीम ने वारदात को सुलझाने में कामयाबी हासिल की है। आरोपी तालिम का जीजा शकील वारदात का मास्टरमाइंड है, जिसने फेसबुक पर जनरेटर के बारे में विज्ञापन पोस्ट किया था। उसने ही कारोबारी से बात करके फरीदाबाद बुलाया था। इस वारदात में मास्टरमाइंड सम...