औरैया, दिसम्बर 5 -- एनआईए की कार्रवाई के बाद शहर में दूसरे दिन भी व्यापारियों और स्थानीय लोगों में सरगर्मी बनी रही। गुरुवार की रात से शुरू हुई हलचल का असर शुक्रवार को भी स्पष्ट दिखा। व्यावसायिक गतिविधियां सामान्य रहीं, लेकिन कमलकांत वर्मा के प्रतिष्ठानों के बाहर पुलिस की मौजूदगी पूरे दिन चर्चा का विषय बनी रही। दूसरे दिन सुबह से ही पुलिस बल कमलकांत वर्मा के घर और उनके विभिन्न प्रतिष्ठानों पर तैनात रहा। आने-जाने वालों की कड़ी निगरानी की गई और पुलिस की पहली नज़र हर आवाजाही पर रही। वर्मा का बेटा प्रतीक घर पर मौजूद मिला, एक नजदीकी ने बताया कि खुद कमलकांत वर्मा किसी काम से शहर से बाहर गए हैं। पुलिस चौकसी के बीच वह शुक्रवार को भी घर नहीं लौटे, जिससे बाजार में तरह-तरह की अटकलें लगती रहीं। कमलकांत वर्मा के पेट्रोल पंपों पर मैनेजर और कर्मचारी पूरी त...