नोएडा, जून 15 -- बेटों को मोटे ब्याज पर रुपये देकर वसूली के लिए वारदात की पुलिस ने कारोबारी और चालक भी सकुशल बरामद किया ग्रेटर नोएडा, संवाददाता। सूरजपुर क्षेत्र से कारोबारी और उसके चालक को अगवा करने वाले पांच अपहरणकर्ताओं को पुलिस ने गिरफ्तार किया। आरोपियों ने कारोबारी के बेटे को झांसे में लेकर मोटे ब्याज पर लोन दिया था। इसकी वसूली के लिए अपहरण की वारदात की थी। छोड़ने के एवज में तीन करोड़ रुपये की मांग कर रहे थे। पुलिस ने कारोबारी और चालक को आरोपियों के चंगुल से सकुशल बरामद कर लिया है। डीसीपी सेंट्रल नोएडा शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया ग्रेटर नोएडा में रहने वाले चंद्रपाल यादव की नोएडा सेक्टर 135 में सोलर पैनल बनाने की कंपनी है। एक साल पहले सोनीपत हरियाणा के रहने वाले दो एजेंट प्रवेंद्र और सुरेश ने कारोबारी चंद्रपाल यादव के बेटे अक्षय दीप और ...