रांची, नवम्बर 7 -- रांची, संवाददाता। प्रतिबंधित नक्सली संगठन टीपीसी के सदस्यों द्वारा कोयला व्यवसाय, ट्रांसपोर्ट और सरकारी ठेकेदारों से लेवी वसूली से जुड़े 8 साल पुराने एक मामले में जल्द फैसला आएगा। मामले में एनआईए की ओर से जारी अभियोजन साक्ष्य की प्रक्रिया पूरी होने के बाद बंद कर दिया गया है। अभियोजन की ओर से कुल 36 गवाहों की गवाही दर्ज की जा चुकी है। एनआईए के विशेष न्यायाधीश अभिमन्यु प्रसाद की अदालत ने अभियोजन पक्ष की अर्जी को स्वीकार करते हुए साक्ष्य को बंद कर दिया। मामले में अब ट्रायल फेस कर रहे आरोपियों टीपीसी के क्षेत्रीय कमांडर मुकेश गंझू उर्फ मुनेश्वर गंझू, कमलेश गंझू, करमपाल गंझू और लक्ष्मण गंझू उर्फ इब्राहीमजी उर्फ कोहरामजी उर्फ अमर सिंह भोगता का बयान दर्ज किया जाएगा। अदालत ने इसके लिए 6 दिसंबर की तारीख निर्धारित की है। मुकेश गं...