गया, जनवरी 24 -- माप-तौल विभाग की ओर से शनिवार को केपी रोड स्थित सेंट्रल बिहार चैंबर ऑफ कॉमर्स कार्यालय में विशेष सत्यापन शिविर लगाया गया। इसमें सत्यापन प्रमाण पत्र बनाने के लिए रजिस्ट्रेशन किया गया। साथ ही कारोबारियों ने अपने माप-तौल उपकरणों की जांच करायी। शिविर से विभाग के खाते में 31हजार 318 हजार रुपये आए। माप-तौल निरीक्षक सुदामा पटेल ने बताया कि बाटों के सत्यापन व मुहरांकन के लिए विशेष शिविर लगाया गया। कैंप में कुल 18 व्यापारियों ने अपने माप-तौल उपकरण का सत्यापन मुहरांकन करवा कर सत्यापन प्रमाण पत्र बनवाया। इसमें 14 ने अपने सत्यापन प्रमाण पत्र का रिनुअल व चार व्यापारियों ने नया रजिस्ट्रेशन कर सत्यापन प्रमाण पत्र बनवाया। इससे 31 हजार 338 रुपये बतौर राजस्व प्राप्त हुए। निरीक्षक ने बताया कि कई लोगों ने नया रजिस्ट्रेशन कराने संबंधित जानकार...