धनबाद, नवम्बर 19 -- धनबाद, प्रमुख संवाददाता बाजार समिति में 9 नवंबर को खाद्य तेल व्यवसायी श्याम भीमसरिया पर हुए हमले और सात लाख रुपए की लूट के विरोध में जिले के व्यवसायियों ने मंगलवार से चरणबद्ध आंदोलन शुरू कर दिया। पहले दिन जिलेभर के व्यापारियों ने काला बिल्ला लगाकर कारोबार किया। हालांकि दोपहर में एसएसपी प्रभात कुमार ने व्यवसायियों से वार्ता कर अपराधियों की जल्द गिरफ्तारी का आश्वासन दिया। इसके बाद आंदोलन स्थगित कर दिया। बता दें कि सुबह से ही व्यवसायियों के आंदोलन शुरू हो गया था। बाजार समिति, बैंकमोड़, पुराना बाजार, हीरापुर समेत सभी व्यावसायिक क्षेत्रों के व्यापारी इसमें शामिल थे। जिला चैंबर ऑफ कॉमर्स के महासचिव अजय नारायण लाल, बैंकमोड़ चैंबर के अध्यक्ष प्रभात सुरोलिया, बाजार समिति चैंबर के अध्यक्ष जितेंद्र अग्रवाल, धनबाद जिला थोक वस्त्र ...