नई दिल्ली, सितम्बर 14 -- नई दिल्ली, वरिष्ठ संवाददाता। सोने की कीमतों के कारण सराफा बाजार में आई सुस्ती से निपटने के लिए कारोबारियों ने नई तरकीब निकाली है। कारोबारियों ने कम वजन के भारी दिखने वाले अभूषणों को बाजार में पेश किया है। इनके मानकों में भी बदलाव किए गए हैं। अब महज 9 कैरेट के आभूषण पर भी हॉल मार्किंग के दायरे में ला दिया गया है, ताकि कम बजट में लोग आभूषण खरीद सके। भारत मंडपम में शनिवार से शुरू हुए तीन दिवसीय दिल्ली ज्वेलरी एंड जैम फेयर में भी सोने के बढ़ते दामों का असर दिखाई दिया है। दिल्ली, मुंबई, सूरत, जयपुर समेत देश के विभिन्न राज्यों की ज्वेलरी कंपनियों की ओर से कंगन, अंगूठियां, हार, झुमके, पेंडेंट के हल्के वजन के डिजाइन बाजार में उतारे हैं। सिर्फ पांच ग्राम वजन में कानों के झुमके, स्टड बनाए गए हैं, जो लोगों के बजट में आसानी स...