मैनपुरी, सितम्बर 27 -- प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के अंतर्गत लोक कल्याण मेले का आयोजन 17 सितंबर से दो अक्टूबर तक किया जा रहा है। मेले में खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग द्वारा डूडा व नगर पालिका, नगर पंचायतों के प्रशासनिक अधिकारियों के सहयोग से रेहड़ी, ठेले वाले, पटरी दुकानदार तथा स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को खाद्य सुरक्षा व स्वच्छता की जानकारी देकर प्रशिक्षित किया जा रहा है। खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग के मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी एके पाठक ने बताया कि प्रशिक्षण से खाद्य कारोबारी लाभान्वित हो रहे हैं तथा उनके अंदर प्रशिक्षण के प्रति उत्साह देखने को मिल रहा है। अब तक लगभग 200 छोटे खाद्य कारोबारियों को प्रशिक्षण प्रदान किया जा चुका है। प्रशिक्षण में मुख्य रूप से स्वच्छता संबंधी नियमों, खाद्य पदार्थों की सुरक्षा के लिए बरत...