नई दिल्ली, अगस्त 28 -- यूपी की योगी सरकार कारोबार को और सुगम बनाने के लिये जल्द ही सुगम्य व्यापार (प्राविधानों का संशोधन) विधेयक लाने जा रही है। इसके जरिये प्रदेश में उद्योग और व्यापार से जुड़े 13 राज्य अधिनियमों में लगभग 99 प्रतिशत आपराधिक प्रावधान खत्म कर दिये जाएंगे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बृहस्पतिवार को आयोजित एक उच्च स्तरीय बैठक में कहा कि कारोबार सुगमता को और सशक्त बनाने के लिए नए कदम उठाना समय की मांग है। यह भी उतना ही जरूरी है कि औद्योगिक विकास के साथ श्रमिकों की सुरक्षा और सुविधा की गारंटी सुनिश्चित हो। राज्य सरकार द्वारा यहां जारी एक बयान के मुताबिक मुख्यमंत्री के निर्देश पर राज्य सरकार जल्द ही 'सुगम्य व्यापार (प्राविधानों का संशोधन) विधेयक, 2025' लाने जा रही है। इसके तहत आबकारी अधिनियम, शीरा अधिनियम, वृक्ष संरक्षण अधिनिय...