नई दिल्ली, नवम्बर 15 -- कारोबारियों के ऑर्डर फंसे, करोड़ो का नुकसान का अनुमान --लाल किला के पास सड़क खुलने के बाद पटरी पर लौटने लगी जिंदगी --ओल्ड लाजपत राय मार्केट की दुकानों पर डर का साया कायम, दुकान खोलने के इंतजार में कारोबारी --चांदनी चौक, घड़ी मार्केट, खिलौना मार्केट, परेड ग्राउंड की दुकानें खुली आशीष सिंह नई दिल्ली। लाल किला के पास हुए बम धमाके के पांच दिन बाद शनिवार की सुबह उम्मीद भरी आई। सड़क खुलने से लोगों की जिंदगी पटरी पर वापस लौटने लगी है। सड़कों पर रिक्शा चालक, ई रिक्शा, ऑटो व कैब चालकों की भीड़ फिर बढ़ रही है। पुरानी दिल्ली की रंगत देखने आने वाले लोग व पर्यटकों की चहल-कदमी बढ़ी है। चांदनी चौक के आस-पास की दुकानों के शटर उठ रहे हैं। ऐसे में रोजाना कमाने-खाने वाले कामगारों की आस फिर जग गई है। हालांकि, कारोबारियों के मानसिक के ...