गिरडीह, नवम्बर 7 -- जमुआ। जमुआ प्रखंड अंतर्गत कारोडीह पंचायत भवन में हलकावार विशेष राजस्व शिविर पंचायत भवन परिसर में लगाया गया। जिसमें हलका छह अंतर्गत आनेवाले ग्रामीणों ने आवेदन किया। विदित हो कि इस कैंप में राजस्व से जुड़ी विभिन्न समस्याओं का समाधान किया गया। लोगों ने भू लगान, दाखिल खारिज, आपसी बंटवारनामा और डिजिटाइजेशन के उपरांत खतियान और पंजी टू में त्रुटियों का निराकरण से संबंधित आवेदन दिए। विभागीय पदाधिकारियों ने बताया कि इस तरह के शिविर से ग्रामीणों को बड़ी सुविधा मिलती है। झारखंड सरकार के आदेशानुसार यह कैंप का आयोजन किया जा रहा है। जनता की सुविधा के लिए प्रत्येक प्रखंड में यह कैंप लगाया जा रहा है ताकि उन्हें कार्यालय का चक्कर नहीं लगाना पड़े। बताया जा रहा है कि कारोडीह पंचायत भवन में हलका छह से मात्र 45 आवेदन प्राप्त हुए हैं। इस कै...