गिरडीह, नवम्बर 28 -- जमुआ, प्रतिनिधि। जमुआ पचम्बा मार्ग स्थित कारोडीह-धरचांची के पास बीते दिनों जमीन कब्जाने के लिए की गई गोलीबारी एवं बमबाजी के मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। फिलहाल जमुआ थाना कांड संख्या 280 के नामजद आरोपियों की गिरफ्तारी जारी है। गुरुवार को जमुआ पुलिस ने तीन और आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों में मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के शीतलपुर निवासी सोनू राम, झगरी निवासी इदरीश अंसारी और पांडेडीह मेगजिनिया निवासी राजेश कुमार दास शामिल हैं। गिरफ्तार आरोपियों को जेल भेज दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...