बुलंदशहर, जून 1 -- खुर्जा देहात थाना क्षेत्र के पहासू मार्ग पर गांव अगौरा के निकट गुरुवार की शाम चलती हुई कारों में सवार कुछ युवक खिड़कियों से बाहर निकलकर स्टंट करते दिखाई दिए। साथ ही डांस करते हुए पहासू की तरफ रवाना हो गए। किसी ने कार में स्टंट करने का वीडियो बना लिया। वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। वीडियो में स्टंट करने दौरान सड़क पर भारी वाहन भी निकलते दिखाई दे रहे हैं। मामले में खुर्जा देहात थाना प्रभारी मोहम्मद असलम ने बताया कि तीन कारों को ट्रेस करते हुए दो को कब्जे में ले लिया। साथ ही उनके ऊपर 31 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया। वहीं चार लोगों के खिलाफ पुलिस की ओर से कार्रवाई की गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...