गुड़गांव, अक्टूबर 8 -- गुरुग्राम, प्रमुख संवाददाता। गुरुग्राम की सड़कों को सुरक्षित बनाने और अपराधों पर नियंत्रण रखने के उद्देश्य से यातायात पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने सितंबर 2025 माह में काली फिल्म लगे वाहनों के खिलाफ सघन अभियान चलाया, जिसके तहत कुल 854 गाड़ियों के चालान किए गए। यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले इन वाहन चालकों पर कुल 85 लाख 40 हजार रुपए का जुर्माना लगाया गया। यातायात पुलिस का प्राथमिक उद्देश्य शहर की सड़कों को सुरक्षित बनाना और सड़क हादसों में कमी लाना है। हालांकि, पुलिस का यह भी मानना है कि कुछ वाहन चालक जो अपनी गाड़ियों में काली फिल्म का इस्तेमाल करते हैं, वे अपराधियों को आसानी से छिपने और किसी भी अपराध को अंजाम देने में मदद करते हैं। यह अभियान सुरक्षा के दृष्टिकोण से भी महत्वपूर्ण है। इसके अलावा पुलिस...