गुड़गांव, जनवरी 7 -- गुरुग्राम,प्रमुख संवाददाता। दिल्ली-जयपुर एक्सप्रेसवे पर हीरो होंडा फ्लाईओवर अंडरपास के पास चलती गाड़ियों पर पत्थर फेंकने की रहस्यमयी घटना का गुरुग्राम पुलिस ने खुलासा कर दिया है। चौंकाने वाली बात यह है कि इस खतरनाक कृत्य के पीछे कोई पेशेवर अपराधी नहीं, बल्कि नौ और 12 वर्ष के दो बच्चे शामिल पाए गए हैं। पांच जनवरी को सेक्टर-48 से अपने घर जा रहे एक कार सवार ने शिकायत दर्ज कराई कि अंडरपास के पास अज्ञात लोगों ने उनकी गाड़ी पर पत्थर फेंके। इस हमले में न केवल उनकी कार क्षतिग्रस्त हुई, बल्कि आसपास से गुजर रहे अन्य वाहनों को भी नुकसान पहुंचा। गनीमत रही कि पत्थर किसी चालक को नहीं लगा, अन्यथा कोई बड़ा सड़क हादसा हो सकता था। सदर थाना पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए मामला दर्ज कर जांच शुरू की और सात जनवरी को दोनों बच्चों की...