धनबाद, सितम्बर 7 -- धनबाद, प्रमुख संवाददाता जीएसटी स्लैब में बदलाव का असर धनबाद के वाहन बाजार में दिखने लगा है। शहर के शोरूम संचालकों ने नई दर से गाड़ियां देने की पहल शुरू कर दी है। जो ग्राहक 22 सितंबर के बाद अपनी कार की डिलीवरी लेंगे, उन्हें नई दर से जीएसटी देना होगा। कारों की बुकिंग अभी करानेवाले ग्राहकों को भी इसका लाभ मिलेगा। यही नहीं 21 सितंबर तक कार लेनेवालों को शोरूम आकर्षक ऑफरों की लाभ दे रहे हैं। शोरूम संचालकों की मानें तो नई जीएसटी दर के अनुसार अधिकांश कारें पहले की तुलना में अब 30 हजार से लेकर 1.50 लाख रुपए सस्ती मिलेगी। इस कारण कई ग्राहक अभी बुकिंग करा रहे हैं और डिलीवरी की तारीख नई दर लागू होने के बाद की ले रहे हैं ताकि उन्हें कम कीमत का लाभ मिल सके। लिब्रा हुंडई के सीईओ संजीत शर्मा ने बताया कि 22 सितंबर से जीएसटी की नई दर ला...