फरीदाबाद, दिसम्बर 4 -- फरीदाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। चोर अलग-अलग स्थानों पर खड़ी दो कारों के शीशा तोड़कर तीन लैपटॉप और जरूरी कागजात चोरी कर ले गए। बुधवार को पुलिस ने चोरी के मामले दर्ज कर लिए हैं। पुलिस के मुताबिक, सदपुरा गांव निवासी अमन वशिष्ठ की कार दो दिसंबर को ग्रेटर फरीदाबाद में भतौला गांव में जिम के बाहर खड़ी थी। इसी दौरान अज्ञात लोग कार का शीशा तोड़कर दो लैपटॉप, डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड और जरूरी कागजात चोरी कर ले गए। इसी तरह चोर गुरुग्राम सेक्टर-56 निवासी नीरज की ग्रीन फील्ड ओमेक्स मार्केट में खड़ी कार का शीशा तोड़कर लैपटॉप चोरी कर ले गए। यह घटना दो दिसंबर की है। बुधवार को सूरजकुंड थाना पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर चोरी का मामला दर्ज कर लिया है। बता दें कि शहर में पिछले काफी समय से कारों के शीशे तोड़कर सामान चोरी करने वाला गिरोह सक...