काशीपुर, जून 27 -- जसपुर। पूर्णानंद तिवारी कन्या इंटर कॉलेज के बाहर खड़ी कारों के पास अज्ञात व्यक्ति ने कूड़े कचरे में आग लगा दी। इससे अफरातफरी मच गई। मोहल्ले के लोगों ने मशक्कत कर आग को बुझाया। नहीं तो आग से कारों को भारी नुकसान पहुंच सकता था। बता दें कि पूर्णानंद तिवारी इंका रोड पर दोनों ओर लोग अपनी कारों को खड़ा कर देते हैं। इसके अलावा कन्या इंटर कालेज के बाहर खाली पड़े मैदान में भी कारों को खड़ा किया जाता है। बताते हैं कि कारों के पास कूड़ा कचरा पड़ा रहता है। शुक्रवार को किसी व्यक्ति ने कचरे में आग लगा दी। कूड़े में तेज आग उठने पर आसपास के लोगों में अफरा तफरी मच गई। इससे पहले आग कारों में लगती, मोहल्ले के लोगों ने आग पर पानी डालकर इसको बुझा दिया। मोहल्ले के मो. उस्मान ने बताया कि आग पर काबू नहीं पाया जाता, तो दस से पंद्रह कार जलकर राख...